सैफई के प्राथमिक विद्यालयों में धूम धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/विभागीय एवं मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम के निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड सैफई के सभी 134 विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों में पूर्व में उत्तीर्ण एलूमिनाई व्यक्तियों/छात्रों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों, एस०एम०सी० अध्यक्षों एवं अभिभावकों तथा महिलाओं को आमंत्रिण किया गया बच्चों ने शिक्षा प्रेरक, देश भक्ति, महिला उत्थान एव ‘दहेज विरोधी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रमों के दौरान आमंत्रित विभिन्न व्यक्तियों ने पढाई के सम्बन्ध में अनुभव साझा किये तथा बच्चों के लिये प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किये। खण्ड शिक्षा अधिकारी नबाव वर्मा सहित विकास खण्ड एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारियों ने गोद लिए हुऐ विद्यालयों में उपस्थित होकर कार्यकमों की शोभा बढाई तथा अपने अनुभव साक्षा किये। प्रा०वि० रामेत की बालिकाओं ने दहेज विरोधी प्रेरणा नृत्य “हमें रूपइया क्या खरीदेगा” प्रस्तुत किया। सभी विद्यालयों में कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों आगुंतको, महिलाओं एवं बच्चों को प्रधानाध्यापकों की ओर से सम्मानित किया गया। बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी वितरित किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा मित्रों एवं शिक्षकों ने कई दिन पूर्व से तैयारी की थी। मुख्य विकास अधिकारी इटावा की वार्षिकोत्सव आयोजन की योजना सफल रही।