मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माननीय प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का शुक्रवार को सीधा प्रसारण एलईडी पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में प्रसारित हुआ। जिसे टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव सहित करीब 7 हजार से अधिक लाभार्थियों ने देखा।इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान को 17 हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण एवं षिलान्यास भी किए। उन्होंने कहा कि उनकी डबल इंजन की सरकार विकसित भारत के साथ-साथ विकसित राजस्थान बनाने के लिए कृत संकल्प होकर कार्य कर रही है। 17 हजार करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण/षिलान्यास से रेल, रोड़, सौर ऊर्जा, आमजन को शुद्ध पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे यह राजस्थान के हर परिवार को समृद्ध, युवाओं को रोजगार, गरीबी मिटाने एवं अच्छी सुविधा देने की मोदी की डबल इंजन सरकार की गारंटी है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं के षिलान्यास/लोकार्पण से विकसित राजस्थान का मार्ग प्रषस्त होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा से प्रदेष के करोड़ों लोगों को संबल मिला है। इस अवसर पर लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए टोंक-सवाई माधोपुर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत दस वर्षो में देश में विकास की ऐसी गंगा बही है जिससे देश का हर परिवार लाभांवित हुआ है। इस दौरान लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं के कलेण्डर, पेम्फलेट, डायरी, फोल्डर का भी वितरण किया गया। मोबाइल एलईडी वैन पर केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं मोदी जी के भाषण को भी लाभार्थियों ने देखा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने संवाद कार्यक्रम को सफल बनने वाले सभी जन प्रतिनिधियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, कार्मिकों, लाभार्थियों, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान सहायक कलक्टर यषार्थ शेखर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, एसडीएम सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, एसडीएम मलारना डूंगर बद्रीनारायण, विकास अधिकारी समय सिंह मीना, संयुक्त निदेषक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग पंकज मीना, नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना, जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित, डॉ. भरतलाल मथुरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।
इसी प्रकार खण्डार विधानसभा क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खण्डार में आयोजित हुआ।खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने सभी लाभार्थियों को धन्यवाद करते हुए विभिन्न योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को पारितोषिक एवं प्रषंसा पत्र वितरित किए।इस अवसर पर खण्डार क्षेत्र में एसडीएम खण्डार जयन्त कुमार, प्रधान खण्डार नरेन्द्र चौधरी, तहसीलदार खण्डार धर्मेन्द्र तसेरा सहित जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं आमजन उपस्थित रहे।