प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 अप्रैल को टोंक के उनियारा में प्रस्तावित हैं विशाल जनसभा,
– टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में पीएम मोदी करेंगे बड़ी जनसभा
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/स्मार्ट हलचल/उनियारा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए 22 अप्रैल को उनियारा में लोकसभा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के समर्थन में विशाल जनसभा प्रस्तावित हैं। कार्यक्रम की सूचना मिलते ही भाजपा टोंक जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता पूर्ण रूप से तैयारियों में जुट गए हैं। इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराना, टोंक-सवाई माधोपुर चुनाव प्रभारी नरेश बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर, पूर्व प्रधान टोंक खेमराज मीणा, दीपक संगत आदि कार्यकर्ताओं के साथ उनियारा सभा की तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुंचे। साथ में एसडीएम उनियारा त्रिलोक चन्द मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन भगवानसिंह मीणा भी मौके पर मौजूद रहें। पीएम मोदी की सभा को लेकर सवाई माधोपुर रोड, इंद्रगढ़ रोड, टोंक रोड सभी जगह का मौका देखा गया। जिसको लेकर सवाई-माधोपुर रोड पर पीएम मोदी की सभा के लिए पर्याप्त जगह देखी गई। साथ में भाजपा कार्यकर्ताओं में भाजपा उनियारा मण्डल अध्यक्ष नमोनारायण गौत्तम, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश बढ़ाया, भाजपा नेता बाबूलाल कासलीवाल, भाजपा शहर महामंत्री जगदीश साहू, शैलेन्द्र जैन, कैलाश चौधरी, ममता साहू, अंजली गुप्ता,राजा बाबू खींची सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।