इंजीनियर रवि मीणा
बस्सी : स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम पंचायत सोनगर के गांव दुवावा एवं सोकिया स्कूल में पोधा रोपण कर सेवा कार्य किया एवं प्रधान मंत्री जी का जन्मदिन मनाया! युवा नेता जगदीश सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर युवाओं में पेड़ लगाने को लेकर जागरूकता है, जिससे वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन मिलेगी, एवं अपना क्षेत्र हरा भरा रहेगा! इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक जगदीश सिसोदिया महावीर सिंह रतन माली देवराज माली नारायण सुरेश किशन अमरा लाल श्याम जी गुर्जर सोकिय बाबू गुर्जर किशन जटिया सभू जगदीश रावल आदि ग्रामीण एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा!!