Homeराज्यउत्तर प्रदेशफरवरी में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटी कानपुर भाजपा,Prime Minister's...

फरवरी में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटी कानपुर भाजपा,Prime Minister’s arrival in Kanpur

Prime Minister’s arrival in Kanpur

– लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का भी लोकार्पण

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आगामी फरवरी माह में यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है जिसके फल स्वरुप लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यहां की भारतीय जनता पार्टी जुटी गई है।
यहां बताया गया कि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरवरी के पहले पखवारे में शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री पनकी और घाटमपुर में थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। रिंग रोड का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री नगर के अलावा उन्नाव और रायबरेली जिलों को भी सौगात देंगे।

यहां भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय को यह जानकारीप्रदेश मुख्यालय द्वारा दी गई है, जिसके बाद कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। इस दौरान घाटमपुर में नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड ने 12 हजार करोड़ रुपये खर्च कर 1980 मेगावाट का पावर प्लांट 2500 एकड़ में तैयार किया है। अवगत कराते चलें कि यहां पनकी में थर्मल पावर प्लांट परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने वर्ष 2019 में किया था। अब यह परियोजना 5816 करोड़ रुपये की है, जिसमें 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। यहां भी पावर प्लांट को लाइटअप किया जा चुका है। उत्पादन मई तक शुरू हो जाएगा। इसी तरह से नगर देहात और उन्नाव जिले से होकर गुजरने वाली लगभग 10000 करोड़ की एनएचएआइ की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना के साथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क, चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन हाईवे और रायबरेली के लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का भी लोकार्पण करेंगे। इसीलिए भाजपा हर संभव तैयारियों में जुट गई है |

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES