Homeभीलवाड़ासांसद अग्रवाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 4.28करोड़ लागत...

सांसद अग्रवाल के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 4.28करोड़ लागत की सड़कें स्वीकृत

स्मार्ट हलचल| प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में राजस्थान में 2089.27 करोड़ की 1216 सड़कें स्वीकृत की गई है इसी के तहत भीलवाडा में सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से 4.28करोड रुपए की अनुमानित लागत की 4 सड़के जिनकी लम्बाई 5.6 किलोमीटर स्वीकृति हुई है ।
सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भीलवाड़ा जिले में 4 .28करोड रुपए की 5.6 किलोमीटर सड़को की स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद अग्रवाल ने बताया कि यह सड़के न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास को गति देने में सहायक सिद्ध होगी।
भीलवाड़ा जिले के आसींद जेतपूरा में 1.5 km कोटरी तहसील के माता जी का खेड़ा में 1.5 km कोटड़ी के जावल से नोहरा गुजरो का में .700 km व कोटड़ी के इंडोकड़िया का झोपडा में 1.9 km स्वीकृति मिली है

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES