Homeराजस्थानकोटा-बूंदीप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की सीएमएचओ ने की सघन मॉनिटरिंग

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की सीएमएचओ ने की सघन मॉनिटरिंग

गर्भवती महिलाओं को पूर्ण सम्मान, संवेदनशीलता और सुरक्षित वातावरण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है

बूँदी-स्मार्ट हलचल|शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर ने जिलेभर में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की सघन मॉनिटरिंग की। इस दौरान उन्होंने हिण्डोली ब्लॉक के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन जांच की तथा संबंधित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. सामर ने कहा कि जिले में गर्भवती महिलाओं को पूर्ण सम्मान, संवेदनशीलता और सुरक्षित वातावरण के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत महिलाओं की नियमित प्रसव पूर्व जांच, समय पर उपचार एवं परामर्श सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
उन्होंने बताया कि मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा दी जा रही है। वहीं पिंक पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एनीमिया नियंत्रण पर विशेष ध्यान देते हुए आयरन की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की गई है तथा आवश्यकता होने पर गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज भी चढ़ाया जा रहा है।शुक्रवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई, जिसमें उच्च जोखिम (हाई रिस्क) वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर प्राथमिकता से उपचार प्रदान किया गया तथा उन्हें विशेष परामर्श दिया गया। डॉ. सामर ने बताया कि अभियान के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और मां वाउचर योजना के अंतर्गत सोनोग्राफी के लिए मां वाउचर प्रदान किए गए। जांच के दौरान महिलाओं के रक्तचाप, शर्करा स्तर, वजन, लंबाई, हीमोग्लोबिन, रक्त, एचआईवी जांच, हृदय स्पंदन सहित अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए।
अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को आईएफए, कैल्शियम सहित अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं तथा चिकित्साकर्मियों द्वारा उन्हें गर्भ में पल रहे शिशु एवं स्वयं की देखभाल, सुरक्षित प्रसव और पोषणयुक्त आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डॉ. सामर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रत्येक माह 9, 18 एवं 27 तारीख को किया जाता है। अभियान की जिला एवं ब्लॉक स्तर पर निरंतर प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES