जयपुर, स्मार्ट हलचल|रघुसिन्हा माला माथुर चैरिटी ट्रस्ट जयपुर, सिम्पली जयपुर ,वर्ल्ड ऑफ वर्ड्स एवं गोल्डन डिवाइन द्वारा शिक्षक दिवस के तहत शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय वडौदरा के प्रोफेसर जनक सिंह मीना को प्राचार्य एवं शिक्षक सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार प्रो. मीना को श्रीमती सुमन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान महिला आयोग जयपुर, श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व महापौर जयपुर, श्री सोमेन्द्र हर्ष एवं श्रीमती अंशु हर्ष द्वारा भव्य समारोह में जवाहर कला केन्द्र जयपुर के सभागार में प्रदान किया गया । प्रो. मीणा की 36 पुस्तकें एवं 170 से अधिक शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं तथा दो दर्जन राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हो चुके हैं । प्रो. जनक सिंह कई अकादमिक संस्थाओं के आजीवन सदस्य हैं और कई शोध पत्रिकाओं के संपादक मण्डल में सदस्य हैं । प्रो. मीणा वर्तमान में नेपासी के अध्यक्ष एवं अरावली उद्घोष पत्रिका के प्रधान सम्पादक हैं । इससे पहले प्रोफेसर जनक सिंह जोधपुर में आदिवासी अध्ययन केन्द्र के संस्थापक निदेशक के रूप में सेवाएं प्रदान कर चुके हैं ।