Homeभीलवाड़ामॉडल स्कूल शाहपुरा में पृथ्वी दिवस मनाया

मॉडल स्कूल शाहपुरा में पृथ्वी दिवस मनाया

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)धरती हमारी मां है इसलिए अथर्ववेद में कहा है माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: आज व्यक्ति अपनी स्वार्थपरता में इतना आकांठ डूब चुका है कि वह अपनी धरती माता को भी दूषित करने में लगा हुआ है । जगह-जगह कचरे के ढेर, प्लास्टिक के ढेर आने वाले खतरे की घंटी को दर्शाता है । पृथ्वी दिवस मनाना उसी दिन सार्थक हो जाएगा जिस दिन प्रत्यय व्यक्ति संकल्प के साथ धरती माता को स्वच्छ, निर्मल और पावन बनाने में अपना योगदान देगा । यह बात फुलियां कलां उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम गृह बनाम प्लास्टिक के अवसर पर बोलते हुए कही । जिला स्तरीय कार्यक्रम क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहपुरा योगेश कुमार मीणा, स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में क्षेत्र वन अधिकारी योगेश कुमार मीणा ने सभी विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार सहित आसोप वन क्षेत्र में हिरण देखने हेतु आमंत्रित किया । वनपाल विश्राम मीणा ने कहा है कि विद्यालय के भैया बहनों के जन्मदिन पर वन विभाग उन्हें निशुल्क पौधा उपलब्ध करवाएगा । इस अवसर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता रही । पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में दीपिका बलाई प्रथम, आद्विक शर्मा द्वितीय, निधिश मृत्युंजय शंकर द्वितीय, दिलीशा बसेर तृतीया, आरुल सपूत तृतीया रहे । क्विज प्रतियोगिता में जैव मंडल टीम प्रथम, भूमंडल टीम द्वितीय, वायुमंडल टीम तृतीय रही । इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत पृथ्वी दिवस पर वृक्षारोपण के साथ ही मतदाताओं को 100% मतदान करने की अपील की । कार्यक्रम में रुद्राक्षी शर्मा ने पेड़ बचाओ पर कविता प्रस्तुत की । हितांशु के मांडेला ने ‘धरती को रखना हरा भरा यह जीवन धर्म हमारा, वृक्षों का रक्षण परिपोषण पावन कर्तव्य हमारा’ गीत प्रस्तुत किया । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने पृथ्वी बचाओ को प्रदर्शित करने वाले मुखोटे पहनकर मानव श्रृंखला के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया । वन विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभाग द्वारा बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका सुधा चौहान ने किया । कार्यक्रम में वनपाल समीर कुमार, वनरक्षक महेंद्र कुमार कोली, श्यामू जाट, कंचन जाट, निधि शर्मा व विद्यालय परिवार के राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमावत, आसिफ पिनारा, नरेश पाल धाभाई, लोकेश चौधरी, बुद्धि प्रकाश मीणा, उमेश जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, मनीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र जारोटिया, पर्वत सिंह कानावत, शिवराज जाट, प्रकाश धोबी, रवि कुमार मीणा, ललिता धाकड़, ज्योति मीणा, मंजू सेन, सोनम लड्ढा उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES