निजी बैंक का उपजिलाकलेक्टर ने फीता काट कर किया उद्घाटन
राजकीय हॉस्पिटल चौराहे पर निजी बैंक से लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी।स्मार्ट हलचल/उपखंड के जिला अस्पताल के सामने बुधवार को एक निजी बैंक का हिंडौन एसडीएम सुखराम पिंडेल व हॉस्पिटल पीएमओ डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। बैंक खुलने से हॉस्पिटल व आस पास के लोगों को सुविधा मिलेगी। हिंडौन एसडीएम सुखराम पिंडेल ने बैंक प्रबंधन को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ग्राहकों को नई पहचान दें और अच्छा कार्य करें जिससे लोगों सुविधा मिलेगी। ब्रांच अधिकारी अंशु शर्मा ने बताया कि हिंडौन शहर की दूसरी शाखा का बुधवार को उद्घाटन किया जिसमें एसडीएम सुखराम पिंडेल,पीएमओ पुष्पेंद्र गुप्ता ने फीता काट कर शाखा का उद्घाटन किया। शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेवा में तत्पर रहते हैं और सभी से शाखा से जुड़ने के लिए निवेदन किया।
कार्यक्रम में मौजूद शाखा के ब्रांच मैनेजर टिंकल शर्मा, मैन हिंडौन ब्रांच मैनेजर विकास कटारिया,तरुण शर्मा,पंकज सोनी,पंकज अग्रवाल,विष्णु डागुर आदि उपस्थित रहे।