Homeभीलवाड़ाप्राइवेट-बस ने सड़क पर बैठे गो वंश को मारी टक्कर: 3 गायों...

प्राइवेट-बस ने सड़क पर बैठे गो वंश को मारी टक्कर: 3 गायों की मौत, 2 घायल; बस जब्त, ड्राइवर शांति भंग में गिरफ्तार

( कैलाश शर्मा)

( बागौर ) बीती रात तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बीच सड़क बैठे गो वंश को चपेट में ले लिया। हादसे मे तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर बस को भगा ले गया जिसका पीछा कर गो रक्षकों ने पकड़ा और ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया।

गो भक्तों ने बस का पीछा कर बस को रुकवाया

मामला बागौर थाना क्षेत्र का है, यहां करेड़ा मार्ग पर ईंट भट्ठे के निकट एक ट्रेवल्स की बस ने बीती रात बीच सड़क पर बैठी पांच गायों को टक्कर मार दी, हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर बस को भगा ले गया। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में गौ भक्त मौके पर पहुंचे और टक्कर मार कर भागी बस की तलाश की ओर कुछ दूरी पर बस को रुकवा लिया ओर ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया।

पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया

फिलहाल पुलिस ने बस ड्राइवर नारायण को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया और बस को जब्त किया है। ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

IMG 20251104 215902
Oplus_16908288
wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES