दिनेश लेखी
नगर ।स्मार्ट हलचल । कस्बे के श्री राधे पटेल डिग्री कॉलेज नगर में शनिवार को निजी महाविद्यालय संघ जिला डीग की बैठक संपन्न हुई/बैठक में निजी महाविद्यालय संघ जिला डीग के जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर परमार टी टी कॉलेज कांमा के डायरेक्टर रविंद्र पाल सिंह परमार का निर्विरोध चयन किया गया। इस दौरान सभी कॉलेज संचालकों ने साफा माला पहनाकर नए अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया। समिति का चुनाव डॉ रामावतार मित्तल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस मौके पर महाराजा अग्रसेन कॉलेज नगर से डॉ रामावतार मित्तल, राधा स्वामी पीजी कॉलेज नगर से जितेंद्र शर्मा उर्फ ज्ञानू, श्री बाल विकास शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय अलवर रोड नगर से दिनेश लेखी, राधे पटेल डिग्री कॉलेज नगर से अनूप सिंह, बांके बिहारी कॉलेज नगर से दिनेश शर्मा, श्री कृष्णा महाविद्यालय जलूकी से हेमराज शर्मा, बांके बिहारी कॉलेज कांमा से गोपीचंद वकील, राधा सर्वेश्वरी महाविद्यालय पहाड़ी से श्याम सुंदर, कौशल्या महाविद्यालय डीग से चंद्रभान कौशिक, बजरंग कॉलेज डीग से दिनेश शर्मा मौजूद थे।













