लाखेरी -स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केश लेस चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई हुयी है। वर्तमान में राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कोटा में भी निजी चिकित्सालयों ने केश लेस सुविधाएं देना बन्द कर दिया गया है। पेंशनर्स एवं कर्मचारियों को केस लेस चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने पर मजबुरन राशि खर्च कर अपना उपचार करवाना पड़ रहा है। राज्य सरकार को पंजीकृत निजी चिकित्सालयों एवं दवा विक्रेताओं को कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का केस लेस भुगतान करने हेतु पाबन्द करने हेतु आदेश जारी कर राहत प्रदान करने की आवश्यकता है। निजी चिकित्सालय एवं दवा विक्रेताओं को भुगतान समय पर नहीं होने के कारण निजी चिकित्सालयों को ऐसा निर्णय लेना पड़ा है। निजी चिकित्सालय सभी को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहते हैं लेकिन सरकार द्वारा भुगतान समय पर नहीं करने के कारण ऐसा निर्णय लेना पड़ रहा है
मूलचंद शर्मा, समाजसेवी ने भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री एवं सुधांश पंत, मुख्य सचिव से कर्मचारियों को केश लेस चिकित्सा सेवा एवं दवाईयां नियमित मिल सके, इस हेतु ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है।