Homeराजस्थानसीकर चूरूनिजी स्कूल बस ने कार को मारी टक्कर,private school bus collision

निजी स्कूल बस ने कार को मारी टक्कर,private school bus collision

private school bus collision

एक महिला सहित दो लोगों की हालत गंभीर

संजय बागड़ी (कोटकासिम)
स्मार्ट हलचल/शनिवार को एक निजी स्कूल की बस ने तिजारा की ओर से आ रही एक कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार दो से तीन बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। घटना कोटकासिम क्षेत्र में कोटकासिम-तिजारा सड़क मार्ग पर डुम्हेडा जलालपुर चौक के पास हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडाना गांव निवासी प्रीतम शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा अपने परिवार के साथ मुंडाना से नारनौल जा रहे थे। तभी डुम्हेडा चौक पर निजी स्कूली बस ने गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार सवार सात लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से कोटकासिम के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एक महिला सहित दो लोगों को गंभीर हालत होने पर अलवर रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि स्कूल बस में बैठे 12 से अधिक बच्चों को कोई चोट नही आई हैं। घटना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने बताया की काफी समय से देखने में आ रहा हे की निजी स्कूलों की बसें गांवों की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रही है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन स्कूल की बसों पर लगाम लगाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है। निजी स्कूल की बसों के संचालक अगर इसी तरह मनमानी करते रहे तो ग्रामीण लामबंद होकर चक्का जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे साथ ही ग्रामीणों ने तिजारा-कोटकासिम सड़क मार्ग पर ब्रेकर बनवाने की मांग भी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -