Homeभीलवाड़ाप्राइवेट स्कूल वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन 17-18 नवंबर को दो दिवसीय...

प्राइवेट स्कूल वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन 17-18 नवंबर को दो दिवसीय बंद, बच्चों की स्कूल जाने की व्यवस्था होगी प्रभावित

भीलवाड़ा । प्राइवेट स्कूल वाहन चालकों ने आरटीओ द्वारा अनुमति पत्र मांगने और स्कूल संचालक द्वारा ध्यान नहीं देने के विरोध में 17 और 18 नवंबर को दो दिवसीय बंद का आह्वान किया है इस दौरान वे स्कूल वाहन नहीं चलाएंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे इसके अलावा, वे अपने विरोध प्रदर्शन के तहत ज्ञापन भी सौंपेंगे स्कूल वैन चालक रोशन माली ने बताया कि आरटीओ द्वारा स्कूल वैन और टेम्पो का चालान बनाया जा रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक द्वारा उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और उन्हें अनुमति पत्र के लिए आरटीओ के चक्कर काटने पड़ रहे हैं प्राइवेट स्कूल वाहन चालकों का कहना है कि आरटीओ की चालान बनाने की कार्रवाई से स्कूल वाहन रोड पर चलाने से डरे हुए हैं और जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे इस बंद के कारण स्कूलों में प्राइवेट वाहनों का संचालन बंद रहेगा, जिससे बच्चों की स्कूल जाने की व्यवस्था प्रभावित रहेगी प्राइवेट स्कूल वाहन चालकों ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए दो दिन अन्य व्यवस्थाएं करें, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इस प्रदर्शन में कई वैन और टेम्पो चालकों का समर्थन है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES