हरनावदाशाहजी. स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के मोहम्मदपुर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत पीथपुर फूलचंद मीणा रहे। साथ ही स्थानीय वार्डपंच गोवर्धन एवं मुंडाघटा स्थानीय विद्यालय के संस्थाप्रधान गिर्राज सहरिया उपस्थित रहे। विद्यालय के संस्थाप्रधान बद्रीलाल मीणा, नवीन मालव, श्यामलाल, शंकरलाल मालव समेत सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। राउप्रावि मोहम्मदपुर के संस्थाप्रधान बद्रीलाल मीणा व एसएमसी अध्यक्ष जगमोहन ने विद्यालय में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। विद्यालय के अध्यापक नवीन मालव ने बताया कि कार्यक्रम के विद्यालय की बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की।