उदयपुर, 27 जनवरी। स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभागपुरा में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह ” आशा 2024 ” का आयोजन किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फुलसिंह मीणा ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए शैक्षिक उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इस कार्य में शिक्षकों से सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया।
अतिविशिष्ट अतिथि उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ व शोभागपुरा सरपंच श्रीमती जशोदा डांगी रहे। समारोह में अतिथियों द्वारा स्कूल की चारदिवारी मरम्मत व बास्केट बॉल ग्राउण्ड बनाने की घोषणा की गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। वर्ष पर्यंत विभिन्न प्रतियोगिताओं में पात्र छात्र-छात्राओं को पारितोषिक वितरण किया गया। वोकेशनल एक्सपोजर के तहत छात्र- छात्राओं ने चाक पर मिट्टी के दीपक बनाये।
समारोह में विशिष्ट अतिथि शोभागपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश जोशी, पुरी लाल, भगवानलाल, हीरालाल, तोलीराम, जगन्नाथ, रोशन कुमार, गोपीलाल डांगी व ओम अग्रवाल रहे।
संस्था प्रधान श्रीमती सुनीता धनखड़ ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय की भौतिक व शैक्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन बताया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती स्मिता राठौड़ व सलीम ने किया व धन्यवाद कैलाश चन्द्र वैरागी शा.शि. ने दिया।