भीलवाड़ा। प्रजापति नवयुवक संस्थान ने पटेल नगर, देवनारायण सर्कल, स्थित छात्रावास/ सामुदायिक भवन में समाज जनों द्वारा शीतला अष्टमी एवं होली स्नेह मिलन का सामूहिक कार्यक्रम रखा गया । प्रजापति नवयुवक संस्थान के अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापति ने बताया कि प्रजापति नवयुवक संस्थान के समस्त पदाधिकारी एवं सभी कार्यकर्ता ने एक दूसरे को रंग बिरंगी रंग एवम गुलाल लगाकर एक दूसरे को शीतला अष्टमी की बधाई दी, प्रजापति महिला मंडल की अध्यक्षा रानू प्रजापति ने बताया कि समय-समय पर ऐसा आयोजन समाज के द्वारा होने चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे हैं तत्पश्चात समाज के पुरुषों एवं महिलाओं ने अलग-अलग अपने-अपने ग्रुप में डीजे पर नृत्य कर गुलाल की रगों की मस्ती में रंग गए संस्थापक सुखदेव प्रजापति ने बताया कि समाज में होली स्नेह मिलन सामूहिक रूप से एक साथ मानने से समाज एवं परिवारों में प्रेम भाव बना रहता है संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजू राम ने बताया कि इस तरह के आयोजन एवं कार्यक्रम से हमारे समाज की संस्कृति हमेशा की तरह बरकरार रहेगी एवं अंत में सभी पधारे समाज जनों को अल्पाहार कराया गया । इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस माल प्रजापति संरक्षक डालूराम प्रजापति तेजमल प्रजापति सोहन लाल प्रजापति मेवाराम प्रजापति उपाध्यक्ष माधव लाल प्रजापति टीकम प्रजापति कल्याणमल प्रजापति मोहन लाल प्रजापति कैलाश प्रजापति जैतगढ़ प्रभु लाल प्रजापति सचिव कैलाश प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापति शांति लाल राधेश्याम हनुमान प्रजापति हर लाल प्रजापति गोपाल प्रजापति हेमराज प्रजापति अशोक प्रजापति भेरू लाल महावीर प्रजापति सत्यनारायण प्रजापति सांवर लाल प्रजापति प्रकाश प्रजापति कमलेश प्रजापति तेजाराम प्रजापति घेवाराम प्रजापति लादू लाल प्रजापति राजकुमार प्रजापति भोमाराम प्रजापति नारायण लाल प्रजापति गिसु लाल प्रजापति मौजूद थे ।
आदि कई समाज जनों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर आनंदमय बनाया।