जिला कलक्टर शेखावत ने किया ज़िले के विभिन्न विद्यालयों में पहुँच कर प्रखर राजस्थान अभियान की ज़िले में प्रगति का निरीक्षण
प्रखर राजस्थान अभियान के अन्तर्गत ज़िला कलेक्टर ने बच्चो की कक्षा में जाकर जाँचा उनके ज्ञान का स्तर सुनाई प्रेरणादायक कहानिया
शहपुरा@(किशन वैष्णव)शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा नई पीढी में शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए।प्रखर राजस्थान’’ अभियान का शाहपुरा में जिला स्तर पर विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आयोजन किया जा रहा है।ज़िले में अभियान की प्रगति कि समीक्षा हेतु जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को ज़िले के आमली बंगला तथा तसवारिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं जहाजपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रखर राजस्थान अभियान का उद्देश्य शिक्षा में गुणवत्ता को सुधारना समय की महती जरूरत है तथा नई पीढी में पठन-पाठन के अभ्यास एवं रूचि को जाग्रत करना है।ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्यालयों में पहुँच कर वहाँ उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि वे नई पीढी में शैक्षिक गुणवत्ता को बढाने के लिए विद्यार्थियों में पठन पाठन के प्रति रूचि को जाग्रत करते हुए शुद्ध पाठन एवं लेखन को अपना लक्ष्य बनाए।