शाहपुरा-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में शिवपुरा (प्रतापपुरा) में 14 से 18 जुलाई अर्थात पांच दिवसीय प्रशिक्षण लगाया गया।स्थानीय संघ के सचिव उर्मिला पाराशर ने बताया कि स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार हेतु पूर्व प्रशिक्षण लगाया गया।जिसमें लगभग 53 स्काउट गाइड ने भाग लिया।अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ के मार्गदर्शन में शिविर का समापन किया गया।धाकड़ ने कहा कि प्रमाण पत्र से भी ज्यादा परिवार समाज व देश सेवा करने की प्रमाणिकता का महत्व है।स्काउट गाइड राज्यपाल पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़, समाजसेवी विनोद पाराशर, सचिव उर्मिला पाराशर, श्याम बिहारी शर्मा, गाइडर रश्मि व्यास, स्काउटर चंद्रशेखर जोशी, सुलेमान कायमखानी, अंकित भट्ट, सिद्धार्थ नारंग ,भरत कुमार आदि उपस्थित थे।