सूरौठ। स्मार्ट हलचल|कस्बे की शिव कॉलोनी स्थित गली नंबर 3 में आम रास्ते में जमा कीचड़ एवं अतिक्रमण की समस्या के विरोध में मंगलवार को महिलाओं में विरोध प्रदर्शन किया। कॉलोनी की महिलाओं ने प्रशासन से समस्या का समाधान करवाने की मांग की है।
कॉलोनी निवासी महिला सुखवाई, लीला, गुड्डी, नीलम, बुद्धौ, समीरन, केसंती, गंगा, विमलेश, रिंकेश, जाकिर, दिलीप सहित काफी महिलाएं एवं लोग आम रास्ते में एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि शिव कॉलोनी स्थित गली नंबर 3 में लंबे समय से कीचड़ एवं गंदे पानी का जमाव हो रहा है जिससे आमजन का आवागमन बाधित हो रहा है वहीं दुर्गंध पूर्ण माहौल बना हुआ है। इसके अलावा आम रास्ते में अतिक्रमण भी हो रहा है। महिलाओं ने बताया कि समस्या के बारे में करीब एक माह पहले कॉलोनी के लोगों ने सूरौठ तत्कालीन तहसीलदार रेनू चौधरी को भी अवगत कराया था तथा उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया था लेकिन अभी तक कीचड़ एवं अतिक्रमण की समस्या का हल नहीं हुआ है। महिलाओं ने जिला प्रशासन एवं तहसीलदार संजीव धाकड़ से समाधान करवाने की मांग की है।