उनियारा में वार्ड वासियों ने मोहल्ले की समस्या को लेकर अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट श्याम वाटिका वार्ड नंबर 2 नैनवा रोड उनियारा में पालिका उनियारा द्वारा अनुमोदित कॉलोनी में निवास करने वाले वार्ड वासियों ने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर उनियारा आदिश से अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन दिया है और ज्ञापन में बताया है कि वार्ड में पानी लाइट सड़क आदि कई समस्याओं के बारे में बताया वर्षों से बारिश के मौसम से मौसम में पानी भरने के कारण कॉलोनी वासियों को आने जाने में परेशानी रहती है जिसके बारे में कई मौके पर नगर पालिका को अवगत करवाया गया था लेकिन कोई निराकरण नहीं किया गया उक्त कार्य नगर पालिका का था फिर भी कॉलोनी वाशी ने स्वयं के खर्चे से मिट्टी का रास्ता बना दिया किंतु बारिश के समय पर उक्त रास्ते पर आवागमन संभव नहीं हो सकेगा उक्त कच्चा रास्ता मुक्त सड़क से मात्र 350 फिट की दूरी है उक्त रास्ते पर पक्की सड़क या ग्रेवाल मिट्टी डलवाया जाए जिससे कि कॉलोनी वासियों को आने-जाने में असुविधा नहीं हो उक्त कॉलोनी में लगभग 20 से 25 परिवार निवास करते हैं जिनमें नगर पालिका के दो जन प्रतिनिधि के मकान भी हैं कॉलोनी वासी एवं उन सभी के छोटे बच्चों को वर्षा के समय पानी भराव के कारण असुविधा होती है ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र शर्मा ,कुलदीप शर्मा, दीपक धाकड़ ,विष्णु शर्मा ,ध्रुव शर्मा ,अरुण कुमार शर्मा ,ललिता शर्मा ,शारदा शर्मा आदि कहीं वार्ड वासी मौजूद थे ।