बीगोद@ स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ क्षेत्र के गांवों ने रोड़वेज बसे बंद होने से ग्रामीणों को पैदल सफर करना पड़ रहा है। रोड़वेज नही चलने से ग्रामीणों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। भीलवाड़ा से जोगणियां माता वाया सिंगोली सुबह 6 बजे, भीलवाड़ा से कोटा वाया मांडलगढ-बिजौलियां रात्रि 11.30 बजे, भीलवाडा से कोटा वाया महुआ-श्यामपुरा सुबह 6.15 बजे तथा भीलवाड़ा से रावतभाटा वाया सवाईपुर, आकोला , बडलियास, बरूंदनी ,सिंगोली , बिछोर व बेंगू तक रोड़वेज बसे चल रही थी। जो कोरोना काल में बंद हो गई थी। बंद हुई रोड़वेज बसे फिर से नही चल पाई।
विधानसभा क्षेत्र में बंद रोड़वेज बसो का मुद्दा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने गुरुवार को विधानसभा में उठाया।
विधायक खंडेलवाल ने कहां कि भीलवाडा डिपो में कोरोना काल से पूर्व आगार की 117 रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा था। कोरोना के चलते राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर द्वारा 37 बसों को बंद कर दिया गया। वर्तमान में भीलवाडा डिपों पर मात्र 80 रोडवेज बसों का ही संचालन किया जा रहा हैं।उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों की कमी को देखते हुए भीलवाड़ा डिपो द्वारा जिन-जिन मुख्य रेवेन्यू वाले रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन किया जाना चाहिए था। वहां संचालन नही किया जाकर छोटे-छोटे रूटों पर रोड़वेज बसों का संचालन किया जा रहा हैं। जिससे यात्रियों को तो परेशानी का सामना करना पड़ ही रहा है साथ ही निगम भी घाटे में चल रहा है। वर्तमान में निगम द्वारा पूरे प्रदेश में एक हजार नई बसों का संचालन किया गया था जिसमें से भीलवाडा आगार को मात्र 3 रोड़वेज बस देकर इतिश्री कर ली। जो कि ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही हैं।