ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल|मेडी का अमराणा व बड़ का अमराणा गांव जो की कन्वेयर बेल्ट के पास के गांव है वहां दिन रात डस्ट उड़ती रहती है जिससे ग्रामीण द्वारा काश्त की गई फसलों पर धूल जम जाती है जिससे फसले बर्बाद होकर ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वही दिन भर धूल उड़ने के कारण यहां के निवासियों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बहुत से ग्रामीण सांस रोग से पीड़ित हो गए हैं, शिकायत करने पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट सावा शंभूपुरा द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है। अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट पुराने गांव नीम का अमराणा व रेल का अमराणा को लीज में ले रखा है जिसके चलते अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट्स सावा शंभूपुरा ग्रामीणों को ना तो मुआवजा दिया जा रहा है ना ही मकान की रिपेयरिंग करने दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट सावा शंभूपुरा द्वारा की जाने वाली ब्लास्टिंग से मकान की पट्टीयां व छते काफी कमजोर हो चुकी है जिससे ग्रामीणों का जान माल का खतरा बना हुआ है। इसी प्रकार मेडी का अमराणा स्थित स्कूल ग्राउंड पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट सावा शंभूपुरा द्वारा पक्की दीवार का निर्माण कर रास्ता अवरोध कर दिया है एवं ग्राउंड के बाहर दीवार बना दिए जाने के कारण बच्चे खेलकूद से भी वंचित हो गए हैं जिसको हटवाये जाने बाबत कई बार निवेदन करने पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट सावा शंभूपुरा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है केवल आश्वासन ही दिया गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट्स सावा शंभूपुरा द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है तथा ग्रामवासी परेशानी हो रहे जीना दूष्वार हो रहा है फैक्ट्री के मालिक की पहुंच ऊंची होने से ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट्स सावा शंभूपुरा के लीज के गांव में ग्राम पंचायत द्वारा कोई चाह कर भी विकास कार्य नहीं करवा पा रही है जिससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं सड़क पानी नाली एवं अन्य सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है कंपनी द्वारा एक भी पेड़ पौधा नहीं लगाया गया है फैक्ट्री वाले माइंस का पानी खाली करने से जल दोहन हो रहा है जिससे हमारे क्षेत्र का वाटर लेवल काफी घट चुका है नया खेड़ा के आसपास हैवी डंपिंग यार्ड बना रखे हैं जिसमें चोर उच्चके छुपे रहते हैं इसके साथ ही जंगली जानवर भी आने जाने लगे हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्याओं का निराकरण के लिए तीन दिन का समय दिया गया है, अन्यथा अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्यपुरम यूनिट्स आवास शंभूपुरा की माइंस गेट पर ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी फैक्टी प्रबंधन की होगी।
ज्ञाापन सौपने वालो मे राधेश्याम डांगी, पप्पुलाल डांगी, योगेश, जगदीश, मदनलाल डांगी, मिन्टू डांगी, भंवरलाल डांगी, दशरथ डांगी, कुकालाल, प्रभुलाल, कालूराम, जितेन्द्र वैष्णव, बबलु डांगी, राजमल, भैरूलाल आदि ग्रामवासियों ने मिलकर ज्ञापन सौपा।