विधायक देवी सिंह शेखावत ने विधानसभा में उठाई क्षेत्र की समस्याएं
बानसूर ।स्मार्ट हलचल/स्थानीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने शनिवार को विधानसभा बजट सत्र – 2024 को लेकर अपनी बात रखते हुए विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सदन में पूरजोर तरिकें सें उठाया। विधायक शेखावत ने कहा कि बानसूर विधानसभा में परिवहन की भारी समस्या हैं जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। सड़को पर चल रही राजस्थान रोड़वेज बसों की हालात खराब हो चुकी है। जिसके चलतें आए दिन हादसों का डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि बानसूर विधानसभा क्षेत्र में बानसूर और नारायणपुर उपखंड क्षेत्र लगतें है। बानसूर में 10 साल पहले भाजपा की सरकार में अलवर से सीकर की बसें लगाई गई थी। जिनमें पर्याप्त मात्रा में भार था। लेकिन कांग्रेस सरकार आनें के बाद आजकल वह बसें अब दिखाई नहीं दे रही हैं। उन्होंने बानसूर उपखंड क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में रोड़वेज बसों के संचालन की मांग की। उन्होंने कहा कि जयपुर से नारायणपुर आने वाली बसों का समय जल्दी होने से लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता हैं। इसलिए बसों का समय सही किया जाए जिससे लोगों कों इसका फायदा मिलें औंर जो बसे अलवर जाती हैं वो बसे वाया थानागाजी होकर जाती है। जिससे नारायणपुर जाने वाले यात्रियों को बीच में ही उतरना पड़ता है और वहा से प्राईवेट वाहनों में सफर करना पड़ता है। जिससे नारायणपुर क्षेत्र की क़रीब 20 से 25 पंचायत के लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता हैं। उन्होंने सदन में मांग करी करतें हुए कहा कि 6 बजे से 8 बजे तक तीन बसों का संचालन वाया नारायणपुर किया जाना चाहिए जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके साथ ही विधायक ने हरसौरा व रामपुर में भी पर्याप्त रोड़वेज बसों के संचालन की मांग की। विधायक शेखावत ने क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड वाहनों को लेकर विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि कोटपुतली बहरोड़ जिले में प्रतिदिन 1600 ट्रक होकर निकलते है। जिनमें 60 टन से 100 तक माल भरा रहता है । जो कानूनी रूप से भी सही नही है और बड़े ही खतरनाक तरीके से चलते है और आए दिन दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने सदन में मांग करी कि या तो इन्हे रेगुलर किया जाए या शक्ति से पालन किया जाए। तों वही उन्होंने नारायणपुर और बानसूर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज और बस स्टैण्ड बनवाने की भी मांग की।