*जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की रात्रि चौपाल
(हरिप्रसाद शर्मा)स्मार्ट हलचल/पुष्कर /अजमेर/पुष्कर के निकटवर्ती गाँव खोरी ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा शनिवार को रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। राधा किशन की वृद्धावस्था पेंशन मौके पर ही भौतिक सत्यापन करवाकर चालू की गई।
उपखण्ड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा खोरी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। इसमें पानी, बिजली, राजस्व एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताई। इनके निस्तारण के लिए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पेयजल पाइपलाइन के अंतिम सिरे तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाने के लिए कार्य करें। जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कार्य पूर्ण करने के साथ ही खोदी गई सड़कों एवं टूटी हुई नालियों की मरम्मत आगामी एक माह में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रात्रि चौपाल में विभिन्न परिवादियों द्वारा अपनी समस्याएं प्रस्तुत की गई। रात्रि चौपाल में प्राप्त 31 परिवेदनाओं को सुना गया। इनका नियमानुसार निस्तारण कर राहत प्रदान की जाएगी।
*राधा किशन की मौके पर पेंशन चालू
रात्रि चौपाल में राधा किशन अपनी रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन को आरंभ करवाने के लिए आए। मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने राधा किशन की समस्या को संवेदनशीलता के साथ लिया और पेंशनर का भौतिक सत्यापन करवाने की कार्यवाही आरंभ की। राधा किशन का भौतिक सत्यापन ऑनलाइन होने में समस्या आ रही थी। इसके निराकरण के लिए ब्लॉक विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने अपनी आईडी खोलकर मौके पर ही राधा किशन का भौतिक सत्यापन किया, और पेंशन पुनः आरंभ हुई।
जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला ने व्यापक लोकहित की समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में नगरीय बस सेवा के विस्तार के लिए बात रखी। इसी प्रकार भूमि रिकॉर्ड के संबंध में किए गए रिसेटलमेंट को जल्दी से लागू करके ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए भी चर्चा की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत में सिवाय चक, आबादी एवं रास्तों पर से अगले सप्ताह में अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। खोरी ग्राम पंचायत में बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। पूर्व सरपंच श्री भंवर सिंह ने बसावट के अनुसार श्मशान भूमि आवंटन करने के लिए कहा। गांव की फुटबॉल टीम के प्रदर्शन को देखते हुए खेल मैदान के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय सरपंच श्रीमती रजनी योगी, तहसीलदार दिनेश यादव, वार्ड पंच कैलाश बोरा, रणवीर सिंह, श्याम नाथ, दीपक सिंह, मांगू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।