Homeराजस्थानजयपुरआरपीएफ जोधपुर, मेड़ता रोड पोस्ट की बड़ी कार्यवाही,Proceedings of RPF Jodhpur, Merta...

आरपीएफ जोधपुर, मेड़ता रोड पोस्ट की बड़ी कार्यवाही,Proceedings of RPF Jodhpur, Merta Road Post

 

रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले 04आरोपियों को पकड़ा,

पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़ी भी शामिल

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा एवं जोधपुर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के निर्देशन में गठीत आरपीएफ टीम निरीक्षक मेड़ता रोड़ मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं सहायक उप निरीक्षक प्रदीप फ़िरोदा मय टीम द्वारा श्रीमान जी दिनांक 10 जनवरी 2024 को क्षेत्राधिकार में सुनसान जगह पर पड़ी हुई रेलवे संपत्ति की निगरानी के दौरान रेलवे स्टेशन बीकानेर -उदरामसर के मध्य किलोमीटर नंबर466/7-8 पर स्थित पुरानी कंडम रेलवे गेट गुमटी मे लगे हुए रेलवे लाइन के टुकड़ों को हथौड़े में छेनी से दीवार से तोड़कर 02 रेल लाइन के टुकड़े चोरी कर ले जाते हुए आरोपी सूरज, राजेंद्र प्रजापत, पवन तथा सोनू सभी निवासी शिवबाड़ी बीकानेर को पकड़ा जिसे मौके पर पकड़ा तथा चोरी कर बेचने वाले कबाड़ी अभय निवासी बीकानेर से 02 रेल लाइन के टुकड़े बरामद कर उसे भी गिरफ्तार किया जिनसे चोरित रेल संपत्ति कुल 04 रेल लाइन के टुकड़े को बरामद कर चोरी में प्रयोग किए गए वाहन मोटरसाइकिल एवं लोडिंग टेंपो को भी जप्त किया गया , सभी आरोपियों ने नशे के लिए चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 01/2024 अंतर्गत धारा 3RP(UP) एक्ट तथा147 रेलवे एक्ट दिनांक 10 जनवरी 2024 RPF चौकी नोखा अधीन RPF पोस्ट मेड़ता रोड पर दर्ज किया गया सभी आरोपियों को दिनांक 11 जनवरी 2024 को माननीय रेलवे न्यायालय बीकानेर मैं पेश किया गया सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES