भीलवाड़ा । भीलवाड़ा टेक्स्टाइल ट्रेड फेडरेशन के गांधीनगर कार्यालय पर भीलवाड़ा कपड़ा निर्माता कंपनियों के उद्यमियों द्वारा बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भीलवाड़ा के प्रोसेसर द्वारा लगाया गये 2% अतिरिक्त राजस्व का कड़ा विरोध प्रकट किया । महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग ने बताया कि हम न तो ग्रे डिस्पैच करेंगे और नहीं प्रोसेसर को फिलहाल कोई पेमेंट करेंगे । सभी कपड़ा निर्माता व्यवसायियों ने फेडरेशन अध्यक्ष एवं सांसद दामोदर अग्रवाल से इस विषय को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की। साँसद अग्रवाल ने उद्यमियों की इस बात को गंभीरता से सुनकर-समझकर इसके समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया है । कमेटी मेंबर्स वीवर्स और प्रोसेसर के बीच बात करके समस्या का स्थाई समाधान निकलने का प्रयास करेंगे । कमेटी में भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन की ओर से संस्थापक अध्यक्ष श्याम चांडक एवं वरिष्ठ संस्थापक सदस्य रामेश्वर काबरा को नियुक्त किया गया है । अब इस विषय को वीवर्स एवं प्रोसेसर के बीच कड़ी बन मामले को निस्तारित कराने का प्रयास किया जायेगा ।


