लुकमान शाह
थांवला।स्मार्ट हलचल|नृसिंह बासनी में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। शुक्रवार को धूमधाम से जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ए मोहम्मदी को निकाला गया। धार्मिक झंडों व चादर शरीफ के साथ जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी। बता दें कि आज ही के दिन मक्का में हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। जिसकी खुशी सारे जहां में लोग जशन ए ईद मिलादुन्नबी के नाम से मानाते हैं।
जुलूस ए मोहम्मदी कोड रोड स्थित ताजू खां के यहां से चादर शरीफ के साथ रवाना हुआ हीरा खां की तरफ से शरबत का इंतजाम किया गया। सरपंच दौलत राम रावल द्वारा जुलूस पर
पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सरपंच साहब का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया हर्षोल्लास के साथ जुलूस में धार्मिक झंडों के साथ मुख्य मार्ग बाजार होते हुए दरगाह बाबा मुराद अली शाह, मस्जिद आयशा पहुंचा जहां दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन-चैन व खुशहाली की मांगी
दुआ