पावटा/स्मार्ट हलचल/प्रागपुरा कस्बा में हजरत अब्बास अलमबरदार की शहादत की याद में रविवार को जोहर की नमाज के बाद मुख्य बाजार शाही जामा मस्जिद मोहर्रम वाले चौक से अलमसद्दे का जुलूस निकाला गया। जुलूस में अकीदतमंद ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ या अली या हुसैन की सदाएं लगाते हुए चल रहे थे। बाजार में अलम सद्दा देखने के लिए राहगीरों व व्यापारियों में उत्साह का माहौल नजर आया। वहीं जुलूस के दौरान हिंदु समाज के लोगों द्वारा भाईचारा पेश करते हुए उन पर फूल बरसायें गये। जुलूस शाही जामा मस्जिद से मुख्य बाजार होते हुए सुभाष चौक पर मोहर्रम वाले चौक होते हुए आंगन बाड़ी केन्द्र के सामने से गौगा पीर मंदिर स्थित लुहारों का मौहल्ला पहुंचा जहां जुलूस को देखने के लिए अकीदतमंदों का हुजूम लग गया। फिर इसी रास्ते से होते हुए देर शाम मगरिब की नमाज के बाद वापस इमामबाड़े पहुंचकर जुलूस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने घरों में विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगवाई और तबर्रूक तकसीम किया। इस दौरान सदर आमीन मंसुरी, नायब सदर अयूब लुहार, सचिव समीर लुहार, बाबू खोकर, इमरान लुहार, सद्दाम हुसैन, मजीद लुहार, मुमताज भाया, रमजान जिंदरान, महमूद आदि मौजूद रहे।