बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी, स्मार्ट हलचल/गंगेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ब्लॉक छोटी सादरी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान द्वारा। गांव उंडावेला में उत्पादकता सुधार हेतु अच्छी कृषि पद्धतियों पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया यह संगोष्ठी एक्सिस डेवलपमेंट सर्विसेज वह कोटवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि दुर्गा लाल बेरवा सहायक कृषि अधिकारी छोटी सादड़ी जिन्होंने सरकार द्वारा चल रही अनेक योजनाओं के बारे में किसानों से चर्चा की और वर्मी कंपोस्ट इकाई के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी दी की किस प्रकार किसान सरकारी योजना के तहत वर्मी कंपोस्ट की पक्की कुंडिया बनवा के अपने ही घर के गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद तैयार कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकता है। वह अपने खेत की उत्पादकता में सुधार कर सकता है । इस संगोष्ठी में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्री सुशील कुमार चौधरी ने जैविक खेती के बारे में बताया वह जीवामृत व ऑर्गेनिक कीटनाशी के बनाने की विधि बताई । तथा गेहूं की फसल काटने के बाद बचे हुए खेत में गेहूं के शेष अवशेषों को ना जलाकर उस पर डी कंपोजर का स्प्रे करने को कहा ताकि वह सड़के खेत में मिल जाए ताकि मिट्टी की उर्वरकता बनी रहे। कोटवा एग्री साइंस से आए हुए पुष्कर कुमार धाकड़ ने कोटवा के सरसों व मकई के प्रमाणित बीज के बारे में बताया निम्बाहेड़ा के क्लस्टर को ऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार पाटिल ने एक्सेस वह कोटेवा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और ज्यादा से ज्यादा महिला कृषकों को एफपीओ से जोड़ने का आह्वान किया। गंगेश्वर किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ मनजीत सिंह चौहान ने किसानों को एफपीओ किस प्रकार से काम करता है वह एफपीओ से जुड़ने के फायदे के बारे में बताया किसान FPO से प्रमाणित बीच दवाइयां वह अपने अनाज की वैल्यू एडिशन कर खुद मार्केट में ले जाकर अपनी आय को बढ़ा सकता है। एक्सिस से जीपी ममता नाथ व जीप सुनीता सेन उपस्थित थे। इस कृषक संगोष्ठी में 60 किसानों ने भाग लेकर मीटिंग को सफल बनाया।