(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर : स्मार्ट हलचल|ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अकादमिक डोमेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कंचन जी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दीपक कुमार शर्मा की अनुशंसा पर एडवायजरी कमेटी घोषित की गई है। इस कमेटी में पूरे राजस्थान के सम्मानित शिक्षकों को स्थान मिला है। 30 सदस्यों की एक शानदार एडवायजरी कमेटी घोषित हुई है, जिसमें अनुभवी शिक्षको के सहयोग से राजस्थान अकादमिक डोमेन को सहयोग मिलेगा तथा प्रोफेशनल कांग्रेस राजस्थान को मजबूती मिलेगी। एडवायजरी कमेटी में नियुक्त सदस्य हैं: प्रो.पीएस वर्मा, प्रो.रूप सिंह बारेठ, प्रो.नरेश दाधीच, प्रो.एचएस शर्मा, प्रो पीआर व्यास, प्रो.रश्मि चतुर्वेदी, प्रो.जीएन घासिया, प्रो.अनंत किशोर जोशी, प्रो.सुरेश कड़वासरा, प्रो.महेश शर्मा, प्रो.राजीव कुमार शर्मा, प्रो.मोहन सिंह पूनिया, प्रो.डीके माथुर, प्रो.पंकज जैन, प्रो.सुमित्रा कच्छावा, डॉ.आरएस मिश्रा, डॉ.केसरी सिंह यादव, डॉ.आरएस मिश्रा, डॉ.संतराम बेदी, डॉ.रितेश व्यास, डॉ.सुरेश यादव, डॉ.शशी मोरलिया, डॉ.धर्मेंद्र शर्मा, डॉ.जीपी शर्मा, डॉ.उजमा रानी, डॉ.आईपी बैरवा, श्री बाबूलाल जैन, श्री कृष्ण कुमार हरितवाल, श्री सुभाष सोनी, श्रीमती उषा रानी शर्मा।


