भीलवाड़ा 26 अक्टूबर। दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम भीलवाड़ा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन ब्रांच अध्यक्ष सपना कोठारी की अध्यक्षता एवं सेंट्रल जोन अध्यक्ष लक्ष्मीलाल गांधी, सेंट्रल जोन फ्यूचरा कन्वेनर सिद्धार्थ जैन, पूर्व राष्ट्रीय सह मंत्री नवीन वागरेचा, अंकुर बोरदिया की विशिष्ट उपस्थिति में हुआ।
मंत्री बादल मेहता ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में अध्यक्ष सपना कोठारी ने आए हुए सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेशनल्स के सामाजिक और पारिवारिक बंधन को मजबूत करने के लिए किया गया है। समारोह के दौरान विभिन्न खेल-कूद, वार्तालाप और पारम्परिक गीत-संगीत के माध्यम से समन्वय की एक मिसाल प्रस्तुत की गई ।
गेम्स में रहे विजेताओं को किया पुरस्कृत
स्नेह मिलन समारोह में विभिन्न गेम्स आयोजित किए गए जिसके तहत कपल गेम में अंकुर बोरदिया, दिव्या बोरदिया प्रथम एवं विनोद पितलिया, स्नेहलता पितलिया द्वितीय रहे, जिन्हें पदाधिकारियों ने पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया।
सदस्यों ने परिचय के साथ साझा किए अनुभव
समारोह में उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे से स्नेहपूर्वक परिचय के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए इस आयोजन को बेहद सकारात्मक बताया और आशा जताई ऐसे कार्यक्रमों से समाज-परिवार में आपसी स्नेह और सामूहिक भागीदारी का भाव और भी सुदृढ़ हो सकेगा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संयोजक अरिहंत नैनावटी, सोनल मारू, शैफाली कोठारी तथा गेम्स संयोजक रीना बाफना, स्वीटी नैनावटी, पूजा चंडालिया, सुरभी टोडरवाल सहित अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। समारोह में भीलवाड़ा ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक सहित बड़ी संख्या में प्रोफेशनल सदस्य एवं परिवारजन उपस्थित रहे।


