Homeराष्ट्रीयप्रोफेसर डॉ. संदीप सिंहमार लीड फिलीपींस के नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त

प्रोफेसर डॉ. संदीप सिंहमार लीड फिलीपींस के नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त


Professor Dr. Sandeep Singhmar appointed National Coordinator of LEAD Philippines


(गरिमा)

हरियाणा/हिसार :स्मार्ट हलचल/हिसार के गांव कुलाना निवासी शिक्षाविद एवं साहित्यकार इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन डॉ. संदीप सिंहमार को लीडरशिप इन एजुकेशन एकेडमी एंड डेवलपमेंट का नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में डॉ. संदीप सिंहमार को फिलीपींस मुख्यालय से नियुक्ति पत्र मिला है। लीड के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष केन पॉल एम. इस्पिनोसा ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधारों के लिए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले नवंबर 2023 में डॉ.संदीप कुमार सिंहमार को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में ही ‘द यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन’ (यूनेस्को) हैडक्वाटर पेरिस में ग्लोबल टीचर अवॉर्ड-2023 से भी नवाजा जा चुका है। यूनेस्को से ग्लोबल टीचर अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनने का गौरव भी डॉ.संदीप सिंहमार के ही नाम है। डॉ सिंहमार को परंबलुरु में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में उच्चतर शिक्षा में सराहनीय योगदान को देखते हुए यूनेस्को व यूएनओ से प्रमाणित संस्था अमेरिकन रिसर्च काउंसिल व यूरोपीय काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन एंड एक्रीडिटेशन यूनाइटेड किंगडम से भी इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।एन.आई.आई.एल.एम. विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर एवं हिंदी विभागाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत डॉ संदीप कुमार सिंहमार को लीड का नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) शमीम अहमद व कुलसचिव डॉ.राजीव दहिया,चेयरमैन संदीप चहल,निदेशक डॉ बलराज ढांडा व संदीप कुमार चहल व डायरेक्टर रिसर्च डॉ संदीप सिहाग ने खुशी जताते हुए डॉ संदीप सिंहमार को बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) शमीम अहमद ने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय नियुक्ति से मिलने से विश्वविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों को भी प्रेरणा मिलती है। ज्ञात रहे कि डा.संदीप कुमार सिंहमार इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन होने के साथ-साथ एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। डॉ संदीप सिंहमार 400 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेते हुए अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके अलावा 157 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। स्वतंत्र लेखक व टिप्पणीकार के तौर पर भी उनके अब तक 1203 लेख/स्तंभ लेख व टिप्पणी विभिन्न समाचार पत्रों व संपादित पुस्तकों में प्रकाशित हो चुके हैं।

शिक्षकों के लिए बेहतर ट्रेनिंग की जरूरत : डॉ. सिंहमार

अपनी नियुक्ति के बाद डॉ. सिंहमार ने कहा कि भारत में शिक्षा की दिशा में अभी बहुत काम किया जाना है। उन्होंने कहा कि हालांकि भारत सरकार ने शिक्षा में सुधारों के लिए नई शिक्षा नीति-2020 लागू की है, जो भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को प्राथमिक शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा तक लागू करने के लिए बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था की जरूरत है। अभी तक की शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग की विशेष कमी रही है। डॉ. संदीप सिंहमार ने कहा कि ट्रेनिंग की कमी के कारण ही शिक्षक विद्यार्थियों को सही मायने में शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। क्योंकि खुद शिक्षकों के पास ही ट्रेनिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के हर शिक्षक को एक सैनिक की तरह हर तरह के प्रशिक्षण में पारंगत होना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जब लॉकडाउन के कारण देश भर के शिक्षण संस्थान बंद रहे तब ऑनलाइन तरीके से शिक्षा दी जा रही थी। लेकिन यहां भी सबसे बड़ी कमी ट्रेनिंग की थी। क्योंकि शिक्षकों को कभी भी ऑनलाइन शिक्षा देने की ट्रेनिंग ही नहीं दी गई थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES