सूरौठ।स्मार्ट हलचल|क़स्बा सूरौठ निवासी एवं राजकीय महात्मा गांधी स्कूल, हिंडौन सिटी में कार्यरत रसायन विज्ञान के प्राध्यापक सुरेश चन्द योगी को शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के नवाचार पूर्ण उपयोग हेतु राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। जयपुर के राजवाड़ा पैलेस में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी, पूर्व पुलिस महा निरीक्षक कर्नाटक डॉ. अरविंद जे. गट्टी, कर्नल करण परमेश रॉयल महर्षि, एसएम फाउंडेशन के निदेशक डॉ. कमल शर्मा, और राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के डीन प्रोफेसर यदु शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देशभर से चयनित 51 वरिष्ठ शिक्षकों को उनके शिक्षण क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।