बिजोलिया । स्मार्ट हलचल|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमा जी का खेड़ा में स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान आंदोलन के प्रणेता स्व. माणिक्य लाल वर्मा की 57वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्व. वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोपाल खंडेलवाल रहे, जबकि अध्यक्षता माणिक्य लाल वर्मा स्मारक समिति के अध्यक्ष भूरालाल धाकड़ ने की। इस अवसर पर विधायक खंडेलवाल ने स्व. माणिक्य लाल वर्मा के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान को याद करते हुए विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी स्व. वर्मा द्वारा देशहित एवं क्षेत्रहित में किए गए कार्यों की सराहना की। साथ ही आगामी वर्ष आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जर्सी वितरण करने का निर्णय भी लिया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय,भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा,मनोज गोधा पूर्व मंडल अध्यक्ष,डॉ. डी.एस.मेहर,ऊपरमाल किसान पंचायत अध्यक्ष सुगनलाल धाकड़,कुलदेवी फूला मां प्रबंध समिति अध्यक्ष हीरालाल धाकड़,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश धाकड़,कुलदीप केलानी प्रिंसिपल,खनन व्यवसायी प्रभुलाल धाकड़,सेवानिवृत्त अधिष्ठाता डॉ. शिवदयाल धाकड़,कन्हैयालाल धाकड़,नंदलाल धाकड़,पन्ना लाल धाकड़,मुकेश धाकड़,गिरधारी शर्मा,सुनिल जोशी,पूर्व जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,संजय चौहान,ओमप्रकाश मेड़तिया,वेदप्रकाश तिवारी,मुकेश धाकड़ मंडल महामंत्री,कमलेश कोली आदर्श सोनी,मोडूराम धाकड़,रवि धाकड़,अर्जुन धाकड़,छीतर धाकड़,माँगी लाल धाकड़,विष्णु धाकड़,जितेन्द्र चौहान,उमाशंकर वैष्णव,राहुल सेठिया,लोकेंद्र सिंह राजौरा,चेतन पंवार एवं नीलेश चितौड़ा सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।













