स्मार्ट हलचल/
राणा सांगा जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
दिनेश सनाढ्य
मांडलगढ़, स्मार्ट हलचल। प्रतिवर्ष की तरह आज 12 अप्रैल को राणा सांगा जयंती का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्थान के सरक्षक प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली पूर्व विधायक मांडलगढ़ ने राणा सांगा के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला एवम पिछले वर्षो की तरह राणा सांगा जयंती कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाने के लिए सभी को निर्देश दिए।सभी संगठन एक सूत्र में रहकर जयंती को धूमधाम से मनाए।सभी संगठनों के पदाधिकारी केवल पद ही नही ले बल्कि पद के अनुरूप कार्य भी करे,केवल पद लेने से संस्थाएं नही चलती है,इसके लिए समय निकालकर समर्पित भाव से कार्य करना पड़ता है।इस अवसर पर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर भंवर सिंह जी नाहरगढ़ (लाला बना),महामंत्री एवम कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह लाडपुरा,राजेंद्र सिंह अमरतिया, राजभगत सिंह राठौड़,सुरेंद्र सिंह पुरावत सरपंच ग्राम पंचायत जालिया,कर्मवीर सिंह सिंगोली,कृष्ण पाल सिंह राणावत (के पी बना नाहरगढ़)महेंद्र सिंह राणावत,विवेक सिंह राणावत,अजीत सिंह शक्तावत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष,भगवत सिंह भारजी का खेड़ा,अर्जुन सिंह राजावतो का खेड़ा,सत्य नारायण सिंह धाकड़ खेड़ी,पंडित जगदीश चंद्र शर्मा,हरी सिंह शक्तावत उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्थित सभी जन ने राणा सांगा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।