देहरादून@स्मार्ट हलचल| उत्तराखंड के राज्यपाल से सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना ने की शिष्टाचार भेंट|सचिव ने गत सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मत्तूर ग्राम एवं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्रींगेरी परिसर तथा बेंगलुरु के गुरुकुलम विद्यालय एवं संस्कृत भारती के अक्षरम केंद्र भ्रमण की विस्तृत जानकारी दी.
राज्यपाल महोदय ने उपरोक्त की प्रशंसा करते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे नवाचारों की सराहना की तथा संस्कृत शिक्षा एवं भाषा के उत्थान हेतु और द्रुत गति से कार्य करने के निर्देश दिये.
राज्यपाल ने अगले सप्ताह आयोजित होने वाले संस्कृत ग्राम कार्यक्रम हेतु भी शुभकामनाएँ दी.
कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग द्वारा प्रकाशित ‘ मेरी योजना-केंद्र सरकार’ की पुनः सराहना करने के साथ-साथ महोदय ने उपरोक्त के द्वितीय संस्करण पर कार्य करने तथा केंद्र सरकार की प्रदेश में प्रचलित योजनाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘ मन की बात’ कार्यक्रम से भी संबंधित कर विश्लेषण तथा शोध करने के निर्देश दिये.