Homeभीलवाड़ादिव्यांगो को सहायता कार्यक्रमो के माध्यम से मुख्यधारा से जोडना बहुत जरूरी...

दिव्यांगो को सहायता कार्यक्रमो के माध्यम से मुख्यधारा से जोडना बहुत जरूरी है: विधायक उदयलाल भडाणा

विकलांग हेल्प लाइन संस्थान की ओर से दिव्यांग जनो को की सिलाई मशीन व ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखियॉ, वितरित

 (पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/दिव्यांग होने के बावजूद पूरे परिवार का पालन पोषण करने वाली महिलाओं को जब सिलाई मशीन व ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखियॉ, गरम कम्बले मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे, तथा लाभान्वितों ने इस कार्य के लिए संस्था सदस्यों को खुब दुआएं दी। संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष ने बताया कि मांडल पंचायत समिति सभागार में विकलांग हेल्प लाइन संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर के श्रीजी परिवार के मुख्या धर्माचार श्रीश्री 1008 श्रीजी मदन दवे महाराज ने कहा की दिव्यांगो को रोजगार के लिए प्रेरित करना ही सच्ची मानव सेवा है, उन्होने संस्था के कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने कर बताया कि सहायता कार्यक्रमो के माध्यम से दिव्यांगो को मुख्यधारा से जोडना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एसडीएम सीएल शर्मा ने कहा दिव्यांगो की सहायता कर उन्हें रोजगार से जोडकर समाज में उचित स्थान दिलाने का संस्थान पुनित कार्य कर रही है। संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष भैरूसिंह टाक ने बताया कि दिव्यांग, विधवा व जरूरतमंद महिलाओं को 21 सिलाई मशीने, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क दी गई तथा 5 ट्राई साईकिले व 5 व्हील चेयर, 10 बैसाखियॉ व 31 गरीब महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए गरम कम्बल वितरित की गई। समारोह में संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष भैरूसिंह टाक का श्रीजी महाराज ने दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अपूर्वा शास्त्री, कौशल श्रीमाल, रघुवीर मितल, ममता मोदानी, सुनील सोमानी का सहयोग रहा। इस दौरान ओपी सेन, नागेन्द्र सिंह जामोली, कैलाश शर्मा, हिम्मतसिंह गहलोत, नारायण सिंह चारण, विनोद अग्रवाल मदन मोहन त्रिपाठी, फड चित्रकार रक्षित टाक वन क्षैत्रीय अधिकारी प्रशान्त भट्ट, समाज कल्याण अधिकारी दिनेश, तहसीलदार मांडल, बीडीओ मांडल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि रोनी राज ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES