Homeभीलवाड़ाशिक्षा के बिना किसी भी समाज की उन्नति असंभव-आचार्य,Progress of society without...

शिक्षा के बिना किसी भी समाज की उन्नति असंभव-आचार्य,Progress of society without education

शिक्षा के बिना किसी भी समाज की उन्नति असंभव-आचार्य
काछोला में आचार्य ब्राह्मण सेवा समिति की बैठक

काछोला 30 मई -स्मार्ट हलचल/आचार्य समाज ब्रहामण सेवा समिति के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य का ग्राम काछोला में स्थित आचार्य पंचायती धर्मशाला में काछोला ग्राम के आचार्य स्वजातीय बंधुओं ने जिला अध्यक्ष देवकिशन आचार्य का साफा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया ।स्वागत के बाद जिला अध्यक्ष देव किशन आचार्य ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस वर्तमान युग मे बिना शिक्षा किसी भी समाज की उन्नति असंभव है,जिस समाज ने अपने बच्चो को शिक्षित बनाने और ध्यान दिया उसी समाज की हर क्षेत्र में तरक्की हुई हैं उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा पीढ़ी ही समाज को प्रगति पथ पर आगे ले जा सकती है वही आचार्य ने जिले के आचार्य समाज को मजबूत एंव सशक्त करने का वादा किया समाज के छात्र व छात्राओं को पढ़ने के लिए जागरूक किया उसके साथ ही 12 नवंबर को भीलवाड़ा शहर में आयोजित होने वाले आचार्य समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन 501 जोड़े बनाने के लक्ष्य को सफल बनाने का आह्वान किया जिला अध्यक्ष के साथ में संरक्षक मुलचंद आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल एवं बद्री लाल आचार्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शसत्यनारायण आचार्य,सचिव राम गोपाल आचार्य, मदनलाल, मुलचंद, जगदीश,शेखर आचार्य आदि साथ रहे वही काछोला ग्राम से रामनिवास आचार्य, मांगीलाल आचार्य, देवकीशन, रतन लाल, किशन गोपाल,गोविन्द,बालेश, कालुराम सहित आदि समाजजन उपस्तिथ थे।मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष देवकिशन आचार्य काछोला ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES