प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला
मेसर्स श्रीनाथ इंडस्ट्रीज के द्वारा खतरनाक अपशिष्ट के अंतर्गत आने वाले ड्रम्स के भी नियमानुसार निष्पादन हेतु दी गयी प्रेजेंटेशन
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल /टेक्सटाइल उद्योगों के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करने हेतु क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल की अध्यक्षता में बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला की शुरुआत करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सभी प्रोसेस इकाइयों को मंडल द्वारा नवाचार के रूप में बनायीं गयी गूगल शीट के माध्यम से सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी दैनिक रूप से शीट में भरने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रोसेस हाउस इकाइयों के अन्य बिन्दुओ पर भी इकाई प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि, सभी इकाइयां नियमो की पालना सुनिश्चित करेगी, अन्यथा विभाग द्वारा सम्बंधित इकाइयों के विरुद्ध सख्त निर्णय लिए जायेंगे। उच्छिष्ट संयत्रो के निकलने वाली स्लज के उचित निष्पादन हेतु भी सीमेंट इकाइयों के प्रतिनिधियों से एवं प्रोसेस हाउस इकाइयों के प्रतिनिधियों से चर्चा कर निर्देशित किया कि किसी भी स्तर पर अत्याधिक गीली स्लज किसी भी सीमेंट इकाई को नहीं भेजी जाये। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सीमेंट इकाई प्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया गया कि, यदि किसी भी इकाई द्वारा स्लज तय नियमो से अधिक गीली पायी जाती है तो तुरंत क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित किया जाए जिससे, उक्त इकाई पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सुश्री ऋचा द्वारा सभी प्रोसेस हाउस इकाइयों को एवं प्लास्टिक अपशिष्ट नियम 2016 के अंतर्गत पंजीकृत अन्य इकाइयों को ईपीआर पोर्टल पर पंजीकरण करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गयी। कार्यशाला के दौरान मेसर्स श्रीनाथ इंडस्ट्रीज के द्वारा खतरनाक अपशिष्ट के अंतर्गत आने वाले ड्रम्स के भी नियमानुसार निष्पादन हेतु प्रेजेंटेशन दी गयी। कार्यशाला के दौरान मंडल के अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह, प्रोसेस हाउस इकाइयों के मुख्या अभियंता, प्लास्टिक अपशिष्ट जनित करने वाली इकाइयों के प्रतिनिधि, सीमेंट इकाइयों के प्रतिनिधि, प्री प्रोसेसिंग इकाइयों के प्रतिनिधि, रामकी उदयपुर के प्रतिनिधि एवं मंडल के अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।