शिवप्रकाश चौधरी
स्मार्ट हलचल,केकड़ी। लायंस क्लब केकड़ी एवं श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए बच्चों द्वारा माता पिता का पूजन कर वेलटाईन डे को सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस. एन. न्याती ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति हम पर हावी होती जा रही है ऐसे में वेलटाईन डे को सम्मान दिवस के रूप में मनाकर बच्चों को संस्कारवान बनाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि माता-पिता साक्षात् में भगवान के रूप है जो पुत्र पुत्री माता पिता की सेवा कर प्रसन्नचित रखते हैं उसको ईश्वर की प्राप्ति हो जाती है।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने माता-पिता की सेवा करना ही मुख्य धर्म बताया। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने किया। लायन्स क्लब के सभी सदस्यों का निदेशक अजय जैन ने विद्यालय स्टाफ के साथ माला पहना कर तिलक लगाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संस्थान के सचिव आनंद सोनी ने संस्कृति को जीवित रखने के लिए क्लब द्वारा किए गए माता-पिता पूजन कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष संजय कटारिया ने क्लब के सभी सदस्यों का आभार प्रदर्शन करते हुए क्लब के द्वारा आयोजित किए गए संस्कारित कार्यक्रम को अनूठा उदाहरण बताया।
क्लब के सचिव पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 182 माता-पिता के चरण धोकर व चरण स्पर्श कर, तिलक लगाकर व माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर क्लब के कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या, लायन पदम रांटा, विनय कटारिया, उपाध्यक्ष राकेश जैन, सीमा चौधरी, सीमा व्यास, भरत माहेश्वरी, जगदीश फतेहपुरिया, अनिल बंसल, आसाराम जांगिड़ सहित कई क्लब के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सुनिधि जांगिड़, इशिका, अर्पिता, भूमि, देवांशी, अक्सी, वंशिका, रक्षिता, अक्षिता ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर आरबी जैन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ऋषिका ने संस्कृति में भाषण दिया वहीं अर्पिता सिंह ने माता.पिता सम्मान में हिन्दी में भाषण दिया। इशिका, देवांशी व एरिशा जैन ने कविता प्रस्तुत की तथा सफल दाधीच ने माता-पिता के सम्मान में संस्कृत मंत्र का उच्चारण किया। विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं ने सहयोग दिया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को लायंस क्लब की ओर से मुंह मीठा कराकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन नारायण शर्मा ने किया।