बानसूर। स्मार्ट हलचल| निकटवर्ती ग्राम पंचायत बालावास में चल रही जल जीवन मिशन योजना का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। रतनपुरा गांव में करीब 1.20 करोड़ रुपए की लागत से टंकी निर्माण और घर-घर नल कनेक्शन की योजना स्वीकृत हुई थी। ठेकेदार ने निर्धारित समय में काम पूरा नहीं किया। पानी की लाइन बिछाने के लिए सड़कें तोड़ दी गईं, लेकिन पाइपलाइन अब तक नहीं डाली गई। अधूरे कार्य के चलते ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रहं हैं। स्थानीय निवासी दिनेश यादव ने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पेयजल संकट गहराने की आशंका है। ग्रामीणों ने टंकी निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध कराई, बावजूद इसके ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है।जलदाय विभाग के एईएन विजय मिरवाल ने बताया कि ठेकेदार को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन उसने काम शुरू नहीं किया। विभाग अब उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और जल्द ही दूसरे ठेकेदार को कार्य सौंपा जाएगा। ग्रामीणों ने बुधवार को बानसूर एसडीएम अनुराग हरित को शहरी सेवा शिविर में ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल दिनेश कुमार यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राहुल कुमार आर्य, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, सरजीत सिंह यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।