Homeसीकरवाटरशेड महोत्सव 2025- महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण की...

वाटरशेड महोत्सव 2025- महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण की पहल को बढ़ावा देना- एईएन सोनू पाटीदार

सुनेल 10 दिसम्बर ।स्मार्ट हलचल|जिले की सबसे बड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सामरिया में ब्लॉक स्तरीय वाटरशेड महोत्सव और मिशन जल संग्रहण पुनरुत्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री कृषि परियोजना 2.0 के अंतर्गत जलग्रहण घटक योजना के तहत जल संरक्षण और भू संरक्षण विभाग, झालावाड़ की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा और जन जागरूकता रैली के साथ हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सीता कुमारी भील द्वारा की गई. कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार, विकास अधिकारी संजय शर्मा सहायक अभियंता रमेश मेघवाल,पूर्व जिला परिषद फतेहसिंह सोनगरा, सरपंच रामदास नट, पूर्व सरपंच बर्दीलाल भंडारी जानकीलाल नागर , श्याम कला बैंक सखी, टीना नागर कलस्टर कोडीनेटर राजीविका स्टाफ मीनाक्षी ,पुष्पा नागर अंजु नागर समेत कई सरपंच, ग्रामीण विद्यार्थी उपस्थित थे.। वाटरशेड महोत्सव के तहत आयोजित रंगोली, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सहायक अभियंता सोनू पाटीदार महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में जल संरक्षण की पहल को बढ़ावा देना, ग्रामीणों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना और जल संग्रहण की सामूहिक जिम्मेदारी को प्रोत्साहित करना है।
प्रधान सीता कुमारी ने बताया कि पूर्व सीएम राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के अथक प्रयासों के चलते हुए हमारा क्षैत्र डार्क जोन से बहार हो गया. हमारे क्षैत्र में गागरिन, राजगढ़, रोशन बॉडी, गुराड़िया आदि कई परियोजना पूर्व सीएम राजे के कार्यकाल में पूरी हुई. जल संरक्षण का कार्य भी उनके शासन कार्य के समय से शुरू हुआ जो अब तक चल रहा. जिसके कारण जल स्तर बड़ा. जिससे सिंचाई में सुधार होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। इसके अलावा, जल संरक्षण से आसपास के पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा।
पूर्व प्रधान कन्हैया लाल पाटीदार वाटर शेड़ विभाग के प्रयासों के चलते हुए सामरिया बर्डी की बंजर जमीन पर हरयाली छाई. वरिष्ठ पत्रकार पंजाब केसरी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जल संरक्षण का सरकारी कार्यक्रम नहीं है अपितु जल संरक्षण के प्रति हमे सभी को जागरूक होकर आने वाली पीढ़ी के लिए जल बचाए. जल ही जीवन हैं.
इस दौरान पौधा रोपण एवं 8 लाख रूपए से निर्मित पक्का चेक डैम निर्माण कार्य का लोकार्पण प्रधान भील ,जिला परिषद सदस्य सोनगरा द्वारा किया गया.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES