Homeभीलवाड़ाविराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर शनिवार को निकाली गई भव्य वाहन रैली

विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर शनिवार को निकाली गई भव्य वाहन रैली

दिनेश लक्षकार)

स्मार्ट हलचल|आगामी विराट हिन्दू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण के उद्देश्य से महाकाल सेना व विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी नागरिकों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह वाहन रैली नीलकंठ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मुख्य मार्गों से होती हुई माहेश्वरी सेवा संस्थान पहुंची। रैली के दौरान वाहनों पर भगवा ध्वज लहराते रहे और “जय श्रीराम”, “सनातन धर्म की जय” जैसे गगनभेदी जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो गया। नगरवासियों ने मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया।
विराट वाहन रैली के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस वाहन रैली का उद्देश्य हिंदू समाज को एक मंच पर लाना तथा सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलन समाज में एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करेगा।
रैली के दौरान अनुशासन और शांति व्यवस्था बनी रही। युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता से आयोजन सफल रहा। आयोजन समिति ने रैली में सहयोग देने वाले सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा रविवार को आयोजित होने वाली कलश शोभायात्रा, संत प्रवचन एवं सर्व हिंदू समाज की सामूहिक महाप्रसादी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES