समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/नगर आयुक्त/अपर नगर आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी अधिकारी प्रचार/कर अधीक्षक/निरीक्षक/सुपरवाईजर की उपस्थिति में जोन-1 एवं 4 क्षेत्रान्तर्गत लोहिया पथ जियामऊ स्थित मे० सेलवेल मीडिया प्रा० लि० एजेन्सी के फुट ओवर ब्रिज पर वित्तीय वर्ष 2024-25 तक कुल रू0 37,91,398.00 अनुज्ञा शुल्क बकाया होने पर प्रचार सामग्री हटवाकर जब्त किया गया एवं मे० राज एसोसिएट्स एजेन्सी पर वित्तीय वर्ष 2023-24 तक अनुज्ञा शुल्क रू0 21,64,160.00 बकाया होने पर गोमती नगर विस्तार से एजेन्सी के यूनीपोल से विज्ञापन सामग्री हटवाकर जब्त कर लिया गया है। दोनों विज्ञापन एजेन्सियों को तीन दिन के अन्दर अवशेष धनराशि जमा किये जाने की नोटिस निर्गत कर दी गयी है। अवशेष धनराशि न जमा किये जाने की दशा में एजेन्सी को काली सूची में डालने की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त समस्त जोनों से अवैध होर्डिंग, बैनर, सांकेतिक बोर्ड व पी०डब्लू०डी० के दिशा सूचक से विज्ञापन फ्लैक्स हटायी गयी एवं गोमतीनगर विस्तार से मेसर्स रश्मि इण्टरप्राइजेज, मेसर्स बालाजी प्लाईवुड एवं हार्डवेयर, मेसर्स भक्तीभोग स्वीट एवं रेस्टोरेण्ट व डा०अखिल अग्रवाल द्वारा गोमती नगर विस्तार के शहीदपथ अण्डरपास पर अवैध रूप से वॉल पेंटिंग कराने पर जुर्माना अधिरोपित करते हुए नोटिस प्रेषित की गयी।