शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सरकार को चेताया शिक्षकों को समय पर मिले वेतन
चित्तौड़गढ़ ।स्मार्ट हलचल|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रमुख शासन सचिव, स्कूल शिक्षा,जयपुर को पत्र भेजकर पीडी मद में कार्यरत शिक्षको को वेतन भुगतान की राशि आवंटन करने की मांग की।प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि राज्य के कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयो में कार्यरत पीडी मद के शिक्षको का वेतन भुगतान दो-तीन माह से बकाया है। आज दिनांक तक भी लगभग तीन माह का वेतन इन शिक्षकों का बकाया चल रहा है।शिक्षा विभाग द्वारा तीन माह बाद देरी से बजट आवंटित किए जाने के कारण पीडी मद में कार्यरत शिक्षको के वेतन भुगतान में समस्या आ रही है।इस कारण इन शिक्षकों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान के राज्य सरकार के आदेश की पालना भी नही हो पा रही है।
प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कहा कि समय पर वेतन भुगतान नही हो पाने से उन सभी शिक्षकों की अपनी घरेलू व्यवस्थाएं व आर्थिक प्रबंधन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कई शिक्षको ने अपने वेतन खाते से बैंक लोन ले रखे है। लोन किश्त भुगतान की तारीख तक बैंक के खाते में वेतन जमा नही होने के कारण बैंक द्वारा पेनल्टी वसूल की जाती है।इस सभी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार को पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के लिए वेतन का बजट अतिशीघ्र आवंटित करना चाहिए।पुष्करणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर वेतन भुगतान नहीं होता है तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा।इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा सहित प्रदेश कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने शीघ्र बजट आवंटन की मांग दोहराई।