Homeराजस्थानअलवरप्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड नोट लिख की आत्महत्या

प्रॉपर्टी डीलर ने सुसाइड नोट लिख की आत्महत्या

बानसूर।स्मार्ट हलचल/हरसोरा थाना क्षेत्र के गांव लाडपुर से शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर का द्वारा सुसाइड नोट लिख कर घर से 200 मीटर दूर 60 फीट गहरे सूखे कुएं में कूदकर आत्म हत्या करनें का मामला सामने आया हैं। जब सुबह करीब 8 बजें परिवारजनों व आसपास के लोगों ने कुएं में झांककर देखा तों प्रॉपर्टी डीलर का शव दिखा। परिजनों ने शव को बाहर निकाला व पुलिस कों इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि लाडपुर के रहने वाले विजेन्द्र यादव पुत्र फूलचंद यादव ने कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिवारजनों और ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाल लिया था। मृतक के घर से 100 मीटर दूर कुछ जहरीले पदार्थ की खाली शीशी भी मिली है और घर से 200 मीटर दूर कुएं में व्यक्ति का शव पड़ा मिला । पुलिस ने बताया कि संभवतया विजेंद्र यादव रात के समय कुएं में कूदा है। पुलिस शव को हरसौरा सीएचसी ले गई, जहां पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक विजेंद्र कुमार यादव बानसूर में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा- मैं विजेन्द्र कुमार यादव खुद आत्महत्या कर रहा हूं। कुछ आदमियों ने पैसे का दबाव बना रखा है। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हु। जो भी रुपए किसी से लिए है या प्लॉट का लेनदेन किया है, उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। उसमें मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। मेरे मर जाने के बाद मेरे परिवार को प्लॉट और रुपए के लिए परेशान ना करें। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और घरवालों के बयानों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। विजेन्द्र यादव के अलावा घर में उसके माता-पिता, पत्नी, दो बेटी और एक बेटे है। विजेंद्र माता पिता की अकेली संतान था। विजेंद्र बानसूर यादव समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES