Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़डा सेठिया ने दिये सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के प्रस्ताव

डा सेठिया ने दिये सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के प्रस्ताव

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व भाजपा ट्रस्ट विभाग के प्रदेश सह संयोजक डा आई एम सेठिया ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास जयपुर में आयोजित जनप्रतिनिधियों और सहकारी बैंकों अध्यक्षों की बैठक में भाग लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड से मुलाकात कर सहकारी संस्था की मजबूती के लिए विशेष प्रस्ताव देते हुए बताया की सहकारी शिक्षा कोष में से विभागीय अनुमोदित प्रक्षिक्षण कार्यक्रम सहकारी संस्थाओं के स्वयं के स्तर पर आयोजित करने तथा सहकारी सम्मेलन में स्टाफ और सदस्यो की भागीदारी को भी प्रशिक्षण मानने के लिए मान्यता देने से प्रक्षिक्षित उर्जावान स्टाफ मिलने से संस्थाओं को मजबूती मिल सकेगी।
डा सेठिया ने अर्बन बैंको को आयकर मुक्ति की मांग के लिए प्रस्ताव को राजस्थान सरकार अनुमोदित कर केंद्र सरकार को प्रेषित करे ताकि आगामी केंद्रीय बजट में सहकारी बैंकों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष में आयकर से मुक्ति की घोषणा की जा सके।
डा सेठिया ने संस्था पंजीयन कानून के तहत सहकारी विभाग द्वारा पंजीकृत संस्थाओं को दुबारा देवस्थान में पंजीयन कराने की बाध्यता नही होने संबंधी अधिसूचना सहकारी विभाग द्वारा तत्काल जारी की जानी चाहिए ताकि आयकर विभाग द्वारा धारा 12 एए व धारा 80 जी के पंजीयन में खड़ी की जा रही तकनीकी बाधा का शीघ्र समाधान हो सके व सहकारी विभाग में पंजीकृत संस्थाओं को राहत प्रदान की जा सके।
बैठक के प्रथम सत्र में राजस्थान के सभी जनप्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम आदमी को राहत प्रदान करने के लिए विशेष दिशा बोध सहित कई महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की।
बैठक के पश्चात डा सेठिया ने उपमुख्यमंत्री डा प्रेमचंद बैरवा तथा सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक से उनके राजकीय निवास पर भेंट की। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्री लाल जाट तथा भीलवाड़ा अर्बन बैंक अध्यक्ष विवेकानंद पांडे भी मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES