शाहपुरा। प्रॉपर्टी संगठन शाहपुरा द्वारा भाना गणेश जी के सामने एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर की प्रॉपर्टी से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से कल दिनांक 15 दिसंबर 2025 को तहसीलदार शाहपुरा से मुलाकात करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान नगर पालिका आयुक्त से कृषि भूमि कन्वर्जन, मास्टर प्लान, लेआउट प्लान तथा आवासीय-व्यावसायिक पट्टों की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने को लेकर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
संगठन ने स्टांप विक्रेताओं द्वारा की जा रही मनमानी राशि वसूली पर पाबंदी लगाने हेतु भी प्रस्ताव पारित किया। साथ ही शाहपुरा में सुव्यवस्थित कॉलोनी बसावट एवं उनमें सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में आगामी समय में रजिस्ट्री पंजीयन कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु दो अधिवक्ताओं की नियुक्ति का प्रस्ताव भी रखा गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रॉपर्टी संगठन अध्यक्ष अजय मेहता ने की। इस अवसर पर संगठन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र कुमार तेली, उपाध्यक्ष दलीचंद खटीक, सचिव बाबू काबरा, कोषाध्यक्ष बंटी शर्मा, मंत्री प्रेम शारदा, धनराज जीनगर, नूर मोहम्मद, पूर्व कोषाध्यक्ष महेंद्र झंवर, रोहित अग्रवाल, गणपत कोली, ओमप्रकाश सिंधी, विनोद जैन, हेमराज शर्मा, पुष्पेंद्र खटीक, सफी मोहम्मद, रामलाल आचार्य सहित बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाते हुए शाहपुरा में प्रॉपर्टी व्यवसाय को पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित करने पर बल दिया गया।


